ब्रेकिंग न्यूज़

 ये हैं 15 हजार रुपए से कम कीमत के  स्मार्टफोन...

नई दिल्ली। यदि आप अपना मोबाइल फोन बदलने की सोच रहे हैं, तो आपको हम आज ऐसे ही कुछ फोन के बारे में बता रहे हैं, जो 15 हजार रुपए से कम कीमत के हैं, और काफी अच्छे हैं। 
  -सैमसंग गैलेक्सी एम 21- यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित  One UI 2.0  पर चलता है।   फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080× 2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।   स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ  Mali-G72 MP3 GPU दिया गया है।  फोन का रैम 6 जीबी तक है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।  सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा एआई बेस्ड फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा फेस अनलॉक विकल्प पहले से उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है।  कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी बैटरी 6,000 एमएएच की है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी एम21 का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में 13 हजार 199 रुपये कीमत का है और इसका हाई-एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 15 हजार 499 रुपये है।
 - रियलमी नार्ज़ो 10 ए- एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI  पर काम करता है। इस फोन की कीमत 8 हजार 999 रुपये से शुरू होती है।इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720&1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।  फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। इसकी और खासियत है  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोट्र्रेट कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है और तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन का कैमरा एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोट्र्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स से लैस है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है। इसका इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए और भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा  कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। 
-रेडमी नोट 9 प्रो- एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11  पर चलता है।  स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080× 2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।  रेडमी नोट 9 प्रो भी चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का स्ड्डद्वह्यह्वठ्ठद्द ढ्ढस्ह्रष्टश्वरुरु त्ररू२ प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। रेडमी नोट 9 प्रो की कीमत 13हजार 999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 6 जीबी रैम128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16 हजार 999 रुपये का है। इसके साथ ही  सेल्फी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।  कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस,   यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। 
  रेडमी नोट 9 प्रो की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
---
 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english