होम लोन ग्राहकों की घट जाएगी ईएमआई
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.1 फीसदी की कटौती कर दी है। इससे इसके लाखों होम लोन ग्राहकों की ईएमआई घट जाएगी। यह कटौती 10 दिसंबर यानी मंगलवार से लागू होगी। इससे फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन सस्ते हो जाएंगे। एमसीएलआर से जुड़े ऑटो लोन भी सस्ते हो जाएंगे। हालांकि इसका फायदा तत्काल नहीं मिलेगा। एसबीआई ने इस वित्त वर्ष में अपने एमसीएलआर में लगातार आठवीं बार कटौती की है। अब इसके एक साल का एमसीएलआर रेट 8 से घटकर 7.9 फीसदी हो जाएगा।
Leave A Comment