एपल का आईफोन 11 प्रो, कीमत एक करोड़ रुपए
नई दिल्ली। एपल का आईफोन 11 प्रो का गोल्ड-डायमंड एडिशन ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो गया है। इसके साथ ही गोल्ड एडिशन के 10 वेरिएंट रशियन साइट केवियर रोयल गिफ्ट वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। आपको बता दें कि इस डिवाइस के सभी वेरिएंट्स की कीमत ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाडिय़ों के बराबर है। इनमें से एक वेरिएंट क्रेडो क्रिसमस स्टार डायमंड की कीमत 129080 डॉलर (करीब 91,24,342 रुपए) है। इसके अलावा 11 प्रो मैक्स 140880 डॉलर (करीब 99,58,455 रुपए) प्राइस टैग के साथ साइट पर उपल्ब्ध है। वहीं, केवीअर अपने ग्राहकों को मुफ्त में इन फोन की शिपिंग की सुविधा दे रहा है। गौरतलब है कि कंपनी आईफोन 11 सीरीज को सितंबर में पेश किया था।
--
Leave A Comment