नए साल पर कौन-कौन से फोन पर नहीं चलेगा वॉट्स-एप
नई दिल्ली। नए साल 2020 में कई स्मार्टफोन्स पर पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वाट्स ऐप काम करना बंद हो जाएगा। फेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने एफएक्यू सेक्शन में इस बारे में जानकारी दी है। जिसके अनुसार वॉट्सऐप 31 दिसंबर 2019 के बाद विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी फोन को सपॉर्ट नहीं करेगा। इसके अलावा कुछ ऐंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर वाट्स ऐप 1 फरवरी 2020 के बाद काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने बताया कि 1 फरवरी से ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स को वॉट्सऐप का सपॉर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा आईओएस 8 या इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी आईफोन पर भी यह ऐप काम नहीं करेगा। इन डिवाइस पर वॉट्सऐप का सपॉर्ट 1 फरवरी 2020 के बाद बंद होगा। वॉट्सऐप का कहना है कि इन पुराने फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोग न तो नया अकाउंट क्रिएट कर पाएंगे और न ही मौजूदा अकाउंट को रीवैरिफाई कर पाएंगे। कंपनी ने कोई भी विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम, ऐंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने ओएस या आईओएस 8 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को अपने वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेने की सलाह दी है।
Leave A Comment