केबल ग्राहकों को 130 रुपए में 200 चैनल
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने केबल टीवी ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए कीमतों में बड़ी कटौती की घोषणा कर दी है। अब आगामी एक मार्च 2020 से ग्राहकों को 130 रुपए में 200 चैनल मिलेंगे। वहीं, 12 रुपए से अधिक कीमत वाले सभी पे टीवी चैनल किसी भी बुके का हिस्सा नहीं होंगे। पहले केबल टीवी ग्राहकों को 130 रुपए में केवल 100 फ्री टू एयर चैनल मिलते थे। टैक्स मिलाकर के यह 154 रुपए के करीब बैठता है। इसमें से 26 चैनल्स केवल प्रसार भारती के होते थे।
Leave A Comment