अमेरिका-ईराक तनाव, पेट्रोल 8 पैसे, डीजल 16 पैसे महंगा
नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑइल की कीमतों में पिछले एक हफ्ते में उछाल देखा गया है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक दिन की राहत मिलने के बाद आज फिर उछाल आ गया है। ऑइल कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। पेट्रोल की कीमत आज 8 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ी है वहीं डीजल 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। कोलकाता और चेन्नई में दाम में 6 पैसे और 8 पैसे की बढ़ोतरी सामने आई है। इंडियन ऑइल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 75.81 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 81.40 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 78.39 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 78.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, इन चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 68.94 रुपए, 72.29 रुपए, 71.31 रुपए और 71.85 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
Leave A Comment