मुंबई-अहमदाबाद रूट पर दौड़ी तेजस
मुंबई। देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अब अहमदाबाद और मुंबई के बीच भी शुरू हो गई। शुक्रवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की मौजूदगी में अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को अहमदाबाद से रवाना किया गया। हालांकि यात्रियों के लिए यह ट्रेन 19 जनवरी से चलेगी।
अहमदाबाद और मुंबई के बीच तेजस एक्सप्रेस रास्ते में सिर्फ सूरत और वडोदरा में रुकेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग, वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस ट्रेन में कुल 758 सीटें हैं, जिनमें 56 सीटें एग्जिक्यूटिव क्लास की और बाकी सीटें एसी चेयर क्लास की हैं. इस ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Leave A Comment