नए रिकॉर्ड स्तर पर मुद्रा भंडार
नई दिल्ली। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है, यह लगातार 16वें सप्ताह बढ़कर समाप्त सप्ताह में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 461.21 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आरबीआई ने सोने की खरीद की और उसका स्वर्ण भंडार बढ़ा है जबकि विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में कमी आई है। यह लगातार 16वां सप्ताह है जब देश के विदेशी मुद्रा के भंडार में इजाफा है। इससे पहले समाप्त सप्ताह में यह 3.68 अबर डॉलर बढ़कर 461.16 अरब डॉलर रहा था। केंद्रीय बैंक के अनुसार, समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 36.7 अरब डॉलर की गिरावट रही और यह 427.58 अरब डॉलर रह गयी। वहीं, स्वर्ण भंडार 43.5 अरब डॉलर बढ़कर 28.49 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि और विशेष आहरण अधिकार 50-50 लाख डॉलर घटकर क्रमश: 3.70 अरब डॉलर और 1.44 अरब डॉलर रह गया।
Leave A Comment