खुलेआम बेच रहे थे ब्राउन शुगर, दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा, जप्त की 216 पुड़िया
दुर्ग । नशे के कारोबार पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर क्षेत्र से 216 पुडिया ब्राउन शुगर जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब चार लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी दुर्ग -भिलाई क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री किया करते थे।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल ने बताया कि में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा आज सिविल टीम को विशेष सुत्रों से पता चला कि विजय नगर रेल्वे पटरी के किनारे पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखे हैं और उसे बेंच रहे है। सूचना मिलने पर थाना मोहन नगर एवं दुर्ग सिविल टीम द्वारा विजय नगर रेल्वे पटरी के नीचे घेराबंदी कर आरोपी प्रांजल यादव और रवि निर्मलकर के कब्जे कुल 216 नग ब्राउन कीमती 4 लाख रुपए. शुगर की पुडिय़ा एवं विक्रय से प्राप्त रकम 1050 रुपए बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध मौके पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि भीखम साहू, सउनि राघवेन्द्र सिंह, प्र. आर. अजय विश्वकर्मा थाना मोहन नगर एवं सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही। अपराध कमांक / धारा 215/2023 धारा एनडीपीएस एक्ट ।
Leave A Comment