मुख्यमंत्री ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अछोटा में धमतरी जिले के पहले वाई-फाई जोन का किया शुभारंभ
धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 मई को धमतरी विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम अछोटा में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में जिले के पहले वाई-फाई जोन की शुरुआत की। इससे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में कार्यरत लोगों को एवं गढ़कलेवा में आने वाले लोगों को निशुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गढ़ कलेवा में ठेठरी व मुंगेड़ी बड़ा खाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि वाई फाई जोन का स्कूली बच्चे भी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। वे यहां अध्ययन भी कर सकते हैं। इस दौरान वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान महिला, पुरुष व युवकों ने उन्हें भूपेश कका से संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस माह की पांच तारीख को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान रीपा को वाई-फाई सुविधा से लैस करने की घोषणा की थी। आज यहां वाई-फाई सुविधा के शुभारंभ से रीपा इस सुविधा से लैस जिले का पहला रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बन गया है।
यहां उन्होंने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 21 मई को किसानों को राशि जारी करेंगे। इसी तरह खरीफ फसल में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करेंगे। यहां कुल 137 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रुपये के 28 कार्यों का लोकार्पण तथा 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रुपये के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
Leave A Comment