जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में किया गया वृहद पौध रोपण
0 जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत किया पौध रोपण
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत आज वन विभाग जिला बालोद के द्वारा कलेक्टोरेट मार्ग सिवनी के रिजर्व फाॅरेस्ट क्रमांक 248 के वन भूमि में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री एसआर भगत, वनमण्डलाधिकारी श्री बीएस सरोटे, उप प्रबंध संचालक तेंदुपत्ता संग्रहण श्री एमएस डांेगरे जनपद पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा साहू, उप वनमण्डलाधिकारी सुश्री डिम्पी बैस एवं श्री जेएल सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश ठाकुर रेंज आॅफिसर श्री जेएल भोंडेकर, श्री रामनाथ टेकाम, श्री आरपी मण्डावी सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौध रोपण किया। इस दौरान कलेक्टर, एसपी, वनमण्डलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने उपस्थित लोगों को संपूर्ण जीव-जगत के लिए पेड़-पौधों की महत्व की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौध रोपण करने तथा रोपे गए पौधे की सुरक्षा हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।







.jpg)



.jpg)


Leave A Comment