कृषक अधिकार जागरूकता कार्यक्रम संपन्न : पौधा किस्म एवम कृषक अधिकार प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका
रायपुर l कबीरधाम जिले के बोडला ब्लॉक धवई पानी ग्राम चिलपी मैं पौधा किस्म संरक्षण और कृषक अधिकार प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली और इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान मैं एक दिवसीय कृषक अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे अध्यक्ष डा त्रिलोचन महापात्र ,पौधा किस्म संरक्षण एवम कृषक अधिकार, डा दिनेश अग्रवाल,रजिस्ट्रार जनरल , तकनीकी अधिकारी श्री रवि प्रकाश, श्री एस आर के सिंह निदेशक , अटारी जबलपुर एवम डा दीपक शर्मा , नोडल अधिकारी पौधा किस्म एवम कृषक अधिकार इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय उपस्थित थे l डा महापात्र ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि कृषक किस्म रजिस्ट्रेशन द्वारा अधिक से अधिक आर्थिक रूप से लाभान्वित हो सकते है l ओर इन्हें कैसे वैल्यू चैन से जोड़ा जा सकता है l उन्होंने कटहल की विशेष किस्म जिसका पल्प गोल्डन रंग का है उसने इस किस्म के रजिस्ट्रेशन द्वारा कैसे लाभ कमाया कृषकों को जानकारी दी l डा अग्रवाल ने बताया की कुल 7600 किसमे पंजीकृत हो चुकी है जिनमे 53 प्रतिशत किसमे किसानों की है l डा रविप्रकाश द्वारा किस्मों का रजिस्ट्रेशन कैसे करते है बताया l डा एस आर के सिंह द्वारा किस्मों को सुरक्षित करने हेतु पूर्ण सहयोग देने को कहा गया l डा दीपक शर्मा द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ के किसानों की 558 किस्मों के सर्टिफिकेट दिए जा चुके है l
ज्ञातव्य है कि धवई पानी क्षेत्र बैगा जनजाति बाहुल्य है l जो अभी श्री अन्न की खेती कर रहे है l कार्यक्रम मैं कृषक कल्याण समूह द्वारा फसलों की विभिन्न किस्मों के 88 आवेदन पत्र पंजीकरण हेतु अध्यक्ष महोदय को दिए गए l जिसमे मिलेट्स की दुर्लभ देशी किस्म शामिल है l यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के किसानों को एक नई दिशा प्रदान करने मैं महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करेगा l








.jpg)





Leave A Comment