एसईसीएल कुसमुंडा खदान पानी, बाढ़ में एक अधिकारी बहा, तलाश जारी
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा खदान में उस वक्त हडकंप मच गया जब तेज बारिश के दौरान रेस्ट सेंटर में बैठे कर्मी बाढ़ आने पर भागने लगे। इस आपाधापी में दो कर्मी पानी के बहाव में फंस गए। एक अधिकारी को तो किसी तरह साथी कर्मियों ने बचा लिया पर दूसरे अधिकारी को पानी कोयले के साथ बहाता हुआ नीचे ले गया। तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक खदान में बहे अधिकारी का पता नहीं चल सका है।
एसईसीएल की कोयला खदानों में बारिश का कहर लगातार जारी है। बीते दिनों एसईसीएल के दीपका व गेवरा खदान में पानी का भराव होने से कोयला उत्खनन व ओबी कार्य ठप पड़ गया था। वहीं दूसरी ओर शनिवार को एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में गोदावरी फेस के क्वारी इंचार्ज जितेंद्र विनायक नागरकर अपने साथी कर्मियों के साथ रेस्ट सेल्टर में बैठे हुए थे। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी। तभी अचानक लगभग 4 बजे खदान के इस हिस्से में एकाएक पानी का सैलाब आया जिसके बाद सेल्टर पर बैठे कोयला अधिकारी व कर्मचारी भागने लगे। इसी दौरान दो अधिकारी पानी के बहाव में फंस गए। एक अधिकारी को तो किसी तरह साथी कर्मियों ने बचा लिया पर गोदावरी फेस के क्वारी इंचार्ज जितेंद्र विनायक नागरकर पानी के बहाव की चपेट में आ गए और पानी का सैलाब जितेंद्र विनायक नागरकर को कोयले के साथ बहाता हुआ नीचे ले गया। जिसके बाद साथी कर्मियों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन के आला अधिकारियों को दी गई। कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है। वहीं एसईसीएल की रेस्क्यू टीम भी पानी में गुम हुए गोदावरी फेस के क्वारी इंचार्ज जितेंद्र विनायक नागरकर की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अब तक क्वारी इंचार्ज जितेंद्र विनायक नागरकर की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।




.jpg)









Leave A Comment