कोण्डागांव के बालगृह (बालिका) में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

- छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने किया ध्वजारोहण
-छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के रायपुर मुख्यालय और वाणी वाचन केंद्र में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बालगृह (बालिका) , कोण्डागांव में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद परिषद के संयुक्त सचिव ,वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी राजेन्द्र कुमार निगम ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों ने राष्ट्र गान किया।
कार्यक्रम में बालगृह की बालिकाओं नीलिमा नेताम , प्रिया सोना , हेमबती नाग, राजेश्वरी मरकाम , लिकेस्वरी नेताम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा आकर्षक गीत और समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र कुमार निगम ने लोगों को स्वत्रंतता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी के बाद से उद्योग , व्यापार जगत और किसानों के कठिन परिश्रम से भारत आज विश्व की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गया ह और हम जल्दी ही तीसरी आर्थिक शक्ति बन जाएंगे। भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है।
बालगृह की अधीक्षिका श्रीमती मणि शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों से अच्छे आचरण करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम को विशेष अतिथि समाज सेवी टंकेश्वर पाणीग्रही ने भी संबोधित किया।
इस दौरान संस्था में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर बालगृह के समस्त कर्मचारी और बालिकाएं उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के रायपुर मुख्यालय और वाणी वाचन केंद्र में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के रायपुर मुख्यालय और वाणी वाचन केंद्र में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक त्रिपाठी , बालजीवन ज्योति अनुसंधान केन्द्र पुरानी बस्ती रायपुर में महासचिव चंद्रेश शाह , बालगृह (बालक) के साथ खुला आश्रय गृह माना कैम्प में उपाध्यक्ष डॉ. कमल वर्मा , कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जैन ने भी ध्वजारोहण किया। सभी जगह बच्चों और कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण , राष्ट्रगान के बाद मिठाई वितरण किया गया।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)

Leave A Comment