सभी जिले आयुष्मान पंजीयन आगामी 6 माह में शत प्रतिशत करें
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर कांफ्रेन्स ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आवश्यक निर्देश दिए। पोषण पुनर्वास केंद्र, खैरागढ़ में बेड ऑक्यूपेंसी और क्योर रेट जीरो होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजग़ी जताई। उन्होंने कहा कि सभी जिले आयुष्मान पंजीयन आगामी 6 माह में शत प्रतिशत करें। पीएम जनऔषधि के जो केंद्र संचालित नहीं हैं उन्हें शुरू करें। ये सुनिश्चित करें कि मरीजों को जनऔषधि केंद्र स्पष्ट रूप से दिखें। डायलिसिस की सुविधा हर ज़िले में उपलब्ध कराने के निर्देश।









.jpg)

Leave A Comment