ब्रेकिंग न्यूज़

सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 पर कार्यशाला

 - सिंगल विण्डो सिस्टम से जुड़े हैं शासन के 16 विभाग*

दुर्ग/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में एडीएम श्री अरिंवंद एक्का के नेतृत्व में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा कलेक्टोरेट सभागार में विगत दिनों ’सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान ए.डी.एम. श्री अरविंद एक्का ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों की सेवा सुलभता के लिए यह सिंगल विण्डो प्लेटफार्म है, जो हाल ही में उद्योग संवर्धन की दृष्टि से लॉन्च किया गया है। इससे एक ही जगह पर आवेदक अपने आवेदन से जुड़ी अनुमति व क्लियरेंस प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से ’सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के तहत किये गये सरलीकरण व सुधार का अधिकाधिक लाभ लेने का आग्रह किया। साथ ही साथ विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों से फीडबैक प्राप्त कर इस प्लेटफार्म को और बेहतर व गतिशील बनाने हेतु प्रयास करें ।
मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री सिमोन एक्का ने बताया कि जुलाई 2024 में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा उद्योगों की स्थापना एवं विकास हेतु सरलीकृत ’सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 लॉन्च किया गया है। उन्होंने बताया कि सिंगल विण्डो सिस्टम वर्ष 2016 से प्रारंभ किया गया है, जिसका यह अपडेटेड वर्जन है, जिसके माध्यम से न केवल उद्योग विभाग अपितु 15 अन्य विभागों को इससे जोड़कर उद्यमियों की कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास किया गया है।
प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री तुषार त्रिपाठी द्वारा पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित उद्यमियों को ’सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के अंतर्गत किये गये सुधार के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग की वेबसाईट ूूण्पदकनेजतपमेण्बहण्हवअण्पद के माध्यम से उद्यमियों द्वारा 16 विभागों के 90 से अधिक सेवाओं को एक ही पोर्टल के माध्यम से आवेदन बहुत ही सरलता के साथ किया जा सकता है। इस सुधार के तहत् उद्यम आकांक्षा में दर्ज जानकारी विभिन्न आवेदन फार्म में प्री-पॉपुलेट की प्रक्रिया कर डुप्लीकेट एन्ट्री को समाप्त किये जाने के संबंध में भी जानकारी दी गयी, जिससे कि एक जैसी जानकारी व विवरण को अलग-अलग विभागों के आवेदन हेतु बार-बार उपलब्ध कराने की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
*सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 से जुड़े हुए विभाग-* सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0’ से शासन के 16 विभाग जुड़े हुए है। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना विभाग, बॉयलर निरीक्षणालय, आयुक्त, सहकारिता एवं रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, जल संसाधन विभाग, राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमि., अग्नि एवं आपातकालिन सेवाएं, नगर तथा ग्राम निवेश, नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, श्रम विभाग, भू-अभिलेख, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, मुख्य विद्युत निरीक्षणालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग जुड़े हुए हैं।
*सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 की विशेषताएं-* सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 उद्योगों के लिए बहुत सी खासियत लिए हुए हैं, जिसमें विभिन्न विभागों में उद्योगों के बार बार यूजर रजिस्ट्रेशन को समाप्त किया गया है। एक ही लॉगईन से उद्योग समस्त सुविधाओं को प्राप्त कर, उनकी स्थिति देख एवं जारी अनुमति/लायसेंस देख सकते हैं। सेंट्रलाईज्ड डॉक्यूमेंट रिपोजिटरी के तहत दस्तावेजों का एक जगह संधारण किया जाता है। उद्यम आकांक्षा में दर्ज जानकारी विभिन्न आवेदन फार्म में प्री-पापुलेट की प्रक्रिया कर डुप्लीकेट एंट्री को समाप्त किया गया है। फीस कलेक्शन हेतु राज्य शासन की ई-चालान सिस्टम से इन्टीग्रेट किया गया है। नो योर क्लियरेंस हेतु सुविधा जनक माड्युल का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन, एमएसएमई उद्योग संघ दुर्ग से श्री अरविंदर सिंह खुराना, उद्योग चेम्बर से श्री जितेन्द्र गुप्ता, सॉल्वेंट रिफायनरी एसोसिएशन से श्री अंशुल जैन, दुर्ग इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन से श्री सुशील बाकलीवाल, सीसीआई से श्री संजय चौबे, भिलाई वायर ड्राईंग एसोसिएशन से श्री अतुल चंद साहू, उद्योग चेम्बर से श्री करमजीत सिंह बेदी, मेसर्स जे.के. लक्ष्मी सीमेंट से श्री संजय अरोरा, मेसर्स निरोज इस्पात से श्री मनमोहन अग्रवाल, मेसर्स बी. के. इंजीनियरिंग से श्री दीपक स्वामी, मेसर्स शालीमार पैलेटफिड से श्री गिरधारी मिश्रा, मेसर्स म्यूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर से श्री सुधाकर भारद्वाज, मेसर्स जय बालाजी इण्डस्ट्रीज, रसमड़ा से श्री आनंद कुमार तिवारी, मेसर्स स्टील इन्फ्रा सॉल्यूशन से श्री अंकुर जैन, मेसर्स वॉसलोह बी. के. कास्टिंग से श्री विश्वजीत पात्रा, मेसर्स तेज कोक इण्डस्ट्रीज से श्री आदित्य अग्रवाल, मेसर्स रायपुर पॉवर स्टील से श्री आर.एस. पाण्डेय सहित जिले के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा बड़ी संख्या में सहभागिता प्रदान की गयी ।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english