रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जोन 2 के वार्ड 26 में 55 लाख के नवीन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया
रायपुर -। रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने शुक्रवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के क्षेत्र में शुक्रवारी बाजार सहित 7 विभिन्न स्थानों में कुल 55 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन विकास कार्यो का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, वार्ड 26 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री सुन्दर लाल जोगी , जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे , कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह सहित गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवकों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ करवाते हुए शानदार सौगात दी ।
रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री सुन्दरलाल जोगी एवं वार्ड क्षेत्र के रहवासी गणमान्यजनों सहित तुलसी नगर में लोकेश्वर ठाकुर के घर से जंघेल हेल्थ क्लब तक एवं चक्रधारी रिक्शा स्टेण्ड से लोकेश्वरी साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये में, शंकर होटल चौक से महादेव साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये में, ब्रम्हदेव मंदिर डीमरपारा से सहाड़ादेव मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये में, खालबाड़ा में स्थित रिक्त भूमि में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये में, मंगल बाजार स्थित प्राथमिक शाला भवन का उन्नयन कार्य हेतु 10 लाख रूपये में, कुंदरापारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये में, सीएसईबी स्टोर डिपो के गेट के बाजू में शेड निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ करवाया । रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने जोन 2 के जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के क्षेत्र में स्वीकृति अनुसार सभी नवीन विकास कार्यो को स्थल पर तत्काल प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।



.jpg)





.jpg)

Leave A Comment