रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने जोन 7 में 1 करोड़ 22 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया
-राज्य लोक निर्माण विभाग दोनों वार्डों में लगभग 3 करोड़ रूपये से अधिक के रोड कान्क्रीटीकरण कार्य कराएगा, लगभग सवा चार करोड़ के नए विकास कार्य शीघ्र कराये जायेंगे
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 25 एवं 38 के क्षेत्र में कर्मा चौक रामनगर सहित विभिन्न 16 स्थानों में कुल लगभग 1 करोड़ 22 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन विकास कार्यो का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर वार्ड नम्बर 24 के पार्षद एवं जोन 7 जोन अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, वार्ड नम्बर 25 के पार्षद श्री भोलाराम साहू , पूर्व पार्षद श्री ओंकार बैस, नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 7 कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री गोविन्द साहब बंजारे सहित गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवकों, अमजनों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य कर्मा चौक रामनगर में भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ करवाते हुए शानदार सौगात दी. वहीं राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा रायपुर नगर निगम जोन 7 के तहत वार्ड नम्बर 24 एवं 25 के क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृत लागत से नवीन रोड कांक्रीटिकरण के विकास कार्य शीघ्र करवाए जायेंगे. इसमें नगर निगम जोन 7 के माध्यम से वार्ड 24 में 55 लाख रूपये एवं वार्ड 25 में लगभग 67 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवीन विविध विकास कार्य शीघ्र करवाने रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने भूमिपूजन करते हुए कार्यरम्भ करवाया. इस तरह वार्ड 24 एवं 25 के क्षेत्र में सवा चार करोड़ रूपये से अधिक के नवीन विकास कार्य शीघ्र करवाए जायेंगे।
रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 एवं संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 में जोन 7 जोन अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, पार्षद श्री भोलाराम साहू, पूर्व पार्षद श्री ओंकार बैस एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड एवं संत रामदास वार्ड क्षेत्र क्षेत्र के रहवासी गणमान्यजनों सहित सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड नम्बर 24 के विभिन्न 6 स्थानों में 55 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, शेड निर्माण, सीसी रोड निर्माण कार्य, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु नवीन विकास कार्यों को भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ करवाया,, वहीं संत रामदास वार्ड नम्बर 25 के विभिन्न 9 स्थानों में सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण कार्य, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु लगभग 67 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नए विविध विकास कार्यों को श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन सहित कार्यरम्भ करवाया.। रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने जोन नम्बर 7 के कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता को सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 एवं संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के क्षेत्र में स्वीकृति अनुसार सभी नवीन विकास कार्यो को स्थल पर तत्काल प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, वहीं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने राज्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल स्वीकृत नए विकास कार्यों को नगर निगम जोन 7 के वार्ड नम्बर 24 एवं 25 में प्रारम्भ करके तय समय सीमा के भीतर प्राथमिकता से सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त तरीके से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।



.jpg)





.jpg)

Leave A Comment