एक फोन पर मवेशी का हुआ इलाज
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्या का निराकरण हो रहा है। रायपुर के वार्ड 55 के हनुमान नगर निवासी श्री मुकुल कुंजाम ने बताया कि हनुमान नगर स्थित कर्मा धाम के पास मवेशी ने बछड़े को जन्म दिया है। जिससे गाय का रक्तसाव ज्यादा हो रहा है। उपचार की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने से कलेक्टोरेट के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जहां से संबंधित विभाग को मामले की जानकारी दी गई। जिसके संबंधित विभाग ने तत्काल डाक्टरों की टीम मौके पर भेजी, साथ ही इलाज भी करवा दिया। जिसके बाद श्री कुंजाम को इसकी जानकारी दी गई।(प्रतीकात्मक फोटो)

.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)

Leave A Comment