अब खुद का घर होने पर विधान और उनके परिवार को मिली खुशियां
बचत होने लगे पैसे, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार
रायपुर । एक समय ऐसा था जब खुद का घर नहीं होने से चिंता भी सताती थी और किराए के घर में रहने से आर्थिक तौर पर परेशानियां होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते है। जिन्होंने गरीब परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर लाखों परिवारों के जीवन में खुशियां ला दी। यह कहना है कि मठपुरैना निवासी श्री विधान चक्रवर्ती का। श्री विधान पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और श्री चक्रवर्ती बताते है कि खुद का मकान नहीं होने से बहुत तकलीफ होती थी। मेरा परिवार पहले किराए के मकान में रहता था। पहले मेरा परिवार भैरो नगर में किराए के मकान में रहते थे। जिसकी वजह से हर महीने पांच से छह हजार रूपए किराया देना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चला। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और आवेदन करने के बाद मुझे मठपुरैना स्थित ईडब्लूएस काॅलोनी में फ्लैट आंवटित किया गया। साथ ही इसे खरीदने पर सब्सिडी भी मिली है। वे बताते है कि खुद का घर होने पर एक नई उम्मीद और स्थिरता आ गई है। पक्का घर मिलने से सुरक्षित भी महसूस कर रहे है और भविष्य की चिंता भी दूर हो गई है। वे बताते हैं कि श्री विधान चक्रवर्ती कहते हैं कि बेघर परिवारों को इस योजना के माध्यम से मिल रहे मकान ने न केवल लोगों के जीवन स्तर को उपर उठाया है, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थायी आवास भी प्रदान कर रही है। श्री चक्रवर्ती यह भी कहते जो सूकुन अपने घर में रहने होता है वह किराए के घर में नहीं।





.jpg)



.jpg)
.jpg)

Leave A Comment