चोवाराम का पक्का आवास निर्माण का सपना साकार होगा
-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् बैंक खाते में आवास निर्माण हेतु आया प्रथम किश्त का 40 हजार रूपये
-सपने को हकीकत में बदलने के लिए चोवाराम ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
बालोद। कच्चे दीवारों और शेड लगे घर में रहने वाला चोवाराम अब अपने पक्का आवास निर्माण के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् साकार करेगा। बालोद जिले के ग्राम कांडे़ निवासी श्री चोवाराम निर्मलकर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवास निर्माण हेतु उसके बैंक खाते में उसे प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रूपये मिला है। आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि आने पर उसने खुशी-खुशी बताया कि अब वह अपने पक्का आवास निर्माण का सपना बहुत ही शीघ्रता से पूरा कर सकेगा। उसने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के शासन में ही संभव हो पाया है, जो उसका वर्षों पुराना सपना साकार होने वाला है।
पेशे से कपड़ा बुनाई का कार्य करने वाले श्री चोवाराम निर्मलकर ने बताया कि बुनकर का काम और रोजी-मजदूरी ही उसके आय का साधन है। जिससे वह घर की जरूरतें पूरी कर पाता है, लेकिन पक्का आवास निर्माण करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उसने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आने से उसका सपना साकार होने की उम्मीद जगी है और अब वह सपना साकार होने वाला है। चोवाराम ने बताया कि वह काफी वर्षों से अपने कच्चे मकान रहता आ रहा है, जिसमें सभी मौसम में रह पाना काफी कठिन था, लेकिन अब उसके कठिन समय निकल गए हैं। वह अपने पक्का आवास को बनाने और उसे पूरा करने के लिए काफी उत्साहित है, जिसकी शुरूआत उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् प्रथम किस्त की राशि आते ही कर दी है। चोवाराम ने अपने पक्का आवास निर्माण के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।












.jpg)

Leave A Comment