कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मधुर एवं आत्मीय बातचीत कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आवेदकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन में आज ग्राम साल्हे के कृषक श्री अशोक कुमार, नकुल एवं बरातुराम तथा ग्राम अंगारी के कृषक श्रीमती अंजली डडसेना, ग्राम चरवाही निवासी श्री दिलीप कुमार साहू, नया पारा बालोद निवासी श्री देभुराम साहू सहित जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे आवेदकों ने अपने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।








.jpg)




Leave A Comment