नो योर आर्मी का आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर को साइंस काॅलेज मैदान में होगा आयोजित, तैयारियां शुरू करने के निर्देश
-लोकसेवा प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण किया जाए
-नक्शा, बटांकन, डिजिटल सिग्नेचर, आधार सीडिंग की प्रतिदिन जानकारी देने के निर्देश
-कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की ली बैठक
रायपुर, । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। डाॅ. सिंह ने कहा कि साइंस काॅलेज मैदान में 5 एवं 6 अक्टूबर को नो योर आर्मी मेले का आयोजन किया जाना है। जिसकी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। स्कूल शिक्षा विभाग अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मेले को दिखाएंताकि उनमें देशभक्ति का जज्बा जागे। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा ओबीसी सर्वे का काम जल्द पूर्ण करें। कलेक्टर ने कहा कि लोकसेवा के प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकृत किया जाए। साथ ही नक्शा, बटांकन एवं डिजिटल सिग्नेचर, आधार सीडिंग की प्रतिदिन जानकारी देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी विकासखण्डों और सभी आंगनबाड़ी में सर्वे कर जाति प्रमाण-पत्र का सर्वे किया जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी जाति प्रमाण पत्र बनाने से न छूटा हो। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि तूता धरना स्थल में आवश्यक साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा सके। कलेक्टर कलेक्टर ने कहा कि नया रायपुर में अवैध खनन की शिकायते आ रहीं है, जिस पर कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक रेडक्राॅस सोसायटी का सदस्य बनाने के निर्देश दिए है। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





.jpg)



.jpg)
.jpg)

Leave A Comment