श्री सुरेश तिवारी का निधन
- विप्र समाज ने दी विनम्र श्रद्धाजंलि
रायपुर। सुंदर नगर ,रायपुर निवासी सेवानिवृत्त उपायुक्त (जीएसटी) सुरेश तिवारी (भैसमुडी वाले) का मंगलवार की रात्रि 68 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। वे श्रीमती बीना तिवारी के पति , सुयश , सौम्या , हर्षा के पिता व महासमुंद के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय विष्णु प्रसाद तिवारी के पुत्र , सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश तिवारी के अनुज और महासमुंद में प्रैक्टिसरत अधिवक्ता राजेश तिवारी के अग्रज भ्राता तथा पथर्रा (बेमेतरा) वाले स्वर्गीय रामबिशाल तिवारी - स्वर्गीय फेकन तिवारी (मायका टेकारी - करही) के दामाद थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 9 अक्टूबर को पूर्वान्ह 9 बजे महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा ।
श्री सुरेश तिवारी के आकस्मिक निधन पर विप्र समाज ने विनम्र श्रद्धाजंलि अपित की है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment