चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
बालोद। ग्राम चिटौद में आरोपी अर्जुन राम मंडावी नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी अंजलि मंडावी की हत्या कर दी। घटना 10 अक्टूबर 2024 को ग्राम चिटौद में हुई। आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर चरित्र शंका के कारण गमछे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।
ग्राम कोटवार मुकेश कुमार टाण्डे ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अर्जुन राम मंडावी ने अपनी पत्नी अंजलि मंडावी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुरूर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 115/2024 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कार्रवाई कर शासकीय अस्पताल गुरूर से पोस्टमॉर्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया।


.jpeg)









.jpg)

Leave A Comment