सा रे गा मा पा की संगीत संध्या से झूमा गुढ़ियारी
रायपुर। नवरात्रि पर्व के अष्टमी , नवमी के शुभ अवसर पर 11 अक्टुबर को बंगाली महिला मंडल तिलक नगर गुढ़ियारी द्वारा सियान सदन दुर्गा पूजा पंडाल में माता की भक्ति के लिए रायपुर के सा रे गा मा पा संगीत विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा शानदार संगीत संध्या का शमा बांधा गया । इस संगीत संध्या में संगीत गुरु डा एन डी चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में और राहुल चक्रवर्ती के संयोजन में अनेक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई , जिसमे प्रमुख रुप से कुलदीप कोल्हेकर , प्रत्यक्ष निगम , सत्यम निगम , सावनी बजाज , सोमा कोरी , आयुषी लोधी , स्वस्ति धामने, रुद्राक्ष चक्रवर्ती श्रीजा चक्रवर्ती, अनुष्का भट्टाचार्य , मिस्शका सरदार , शरण्य आदित्य, संचित आदित्य, पृथ्वी तांडी, भूमि सागर, लता महानंद ने उपस्थित जन मानस का मन मोह लिया।






.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment