नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रथ हुआ रवाना
जिले के विभिन्न विकासखण्डों में जागरूकता रथ द्वारा भ्रमण कर नशामुक्ति के प्रति किया जाएगा जागरूक
बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेदाम ने बताया कि उक्त वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखण्डों में भ्रमण कर लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन में नशा पीड़ितों हेतु नशामुक्ति केन्द्र के संबंध में भी जानकारी प्रसारित की गई है। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में नशामुक्ति अभियान का बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।


.jpeg)









.jpg)

Leave A Comment