कलेक्टर ने ग्राम शिकारीटोला में अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
सरोवर में वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने के दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भूरकापाट के आश्रित ग्राम शिकारीटोला मंे पहुँचकर वहाँ निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को अमृत सरोवर में पौधरोपण के अलावा सरोवर के सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो ने सरोवर में प्रगतिरत कार्यों के संबंध मंे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत अमृत सरोवर में पौधरोपण हेतु गड्ढे खोदाई के कार्य के अलावा ग्रामीणों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सी इत्यादि का निर्माण किया गया है। इसके अलावा अमृत सरोवर में ध्वजारोहण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर आवश्यक निर्माण कार्य को पूरा करने की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, तहसीलदार श्री गोविंद सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


.jpeg)











Leave A Comment