छत्तीसगढ़ में कई जगहों में तेज बारिश की संभावना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। रायपुर में लगातार दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। प्रदेश के बाकी शहरों का भी यही हाल है। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम-बारिश हो रही है। जबकि बस्तर संभाग में कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई है। बारिश की वजह से लोगों को उमस से भी राहत मिली है। रायपुर में 6 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ जगहों पर वज्रताप की भी संभावना है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में लगभग 22 से 23 स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन है जो 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है। ये अभी झारखंड के ऊपर बना हुआ है, और मानसूनी द्रोणिका पेण्ड्रा से होकर गुजर रही है। जो अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर होने के कारण से बारिश के अच्छे संकेत बन रहे हैं। पश्चिमी हवाएं जो अरब सागर से नमी लेकर आती हैं, वो प्रबल हो गई है। इसलिए बादल बने हुए हैं। प्रदेश में आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। बस्तर में भारी बारिश हो सकती है।
Leave A Comment