हाथियों ने दो गांवों में मचाया उत्पात, चार मकान ढहाए
रायगढ़. रायगढ़ 7 जिले के पूर्वी छोर पर ओडिशा से लगे हमीरपुर के जंगल से हाथी जुनवानी और बड़झरिया गांव तक पहुंचे हैं। गुरुवार रात हाथियों के झूंड ने गांव में चार ग्रामीण के घर ढहा दिए हैं। ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे करीब जंगली हाथी बस्ती में घुसे और सुबह 5 बजे तक उत्पात मचाया। हाथियों के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची। उल्लेखनीय है कि सुंदरगढ़ से लगे इलाकों से हाथी बंगुरसिया और जुनवानी के गांवों में आते हैं। यहां दहशत में कुछ किसान खेतों की तरफ नहीं जाते और धान की फसल नहीं ले पाते हैं। धान की फसल लगने के बाद हाथियों की आमद बढ़ती है। हाथी बंगुरसिया सोसाइटी तक पहुंच जाते हैं। पिछले सोसाइटी के उपार्जन केंद्र से हाथी धान की बोरियां उठा ले गए थे।
Leave A Comment