राज्योत्सव तैयारी के दौरान करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत
सारंगढ़। सारंगढ़ में राज्योत्सव समारोह की तैयारी में लगे एक सरकारी शिक्षक की करंट लगने से मौत हो गई। यह ख़ेलभाटा स्टेडियम की घटना है। राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान सरकारी शिक्षक करंट के चपेट में आ गया। जिसके वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।। आनन फानन में आहत शिक्षक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया ।जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जाँच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरकारी शिक्षक का नाम भगत राम पटेल( 52 वर्ष) बताया जा रहा है तथा वह भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत था। इस घटना की जानकारी मिलते ही समारोह स्थल में हड़कंप मच गया है। परिजनों को रो- रोकर बुरा हाल है।
Leave A Comment