समिति प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल से लौटे, धान खरीदी में आएगी तेजी
सारंगढ़-बिलाईगढ़। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी व्यवस्था को अत्यावश्यक सेवा घोषित किए जाने के बाद जिले के सहकारी समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अपनी हड़ताल समाप्त कर ड्यूटी पर लौट आए हैं। खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे ने बताया कि सभी प्रबंधकों व ऑपरेटरों ने 17 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करते हुए हड़ताल समाप्ति की लिखित सूचना प्रस्तुत की। गौरतलब है कि विभिन्न मांगों के समर्थन में वे 3 नवंबर से हड़ताल पर थे, जिससे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य प्रभावित हो रहा था। अब इनके कार्यस्थल पर लौटने से समितियों में खरीदी प्रक्रिया पुनः सुचारू हो गई है और किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं। file photo

.jpg)









.jpg)

Leave A Comment