जिले में महिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का किया जाएगा आयोजन
प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बालोद। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बालोद द्वारा विभाग बालोद द्वारा विकासखण्ड एवं जिलास्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खेल अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के स्थान एवं अन्य विस्तृत जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गुरूर एवं डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में प्रतियोगिता का आयोजन 13 एवं 14 नवंबर 2024 को प्रस्तावित किया गया है। जिसमें गुुरूर विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी श्री ललित चन्द्राकर, जिनका मोबाईल नंबर 9407658283 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी श्री जीएस जुरेशिया, जिनका मोबाईल नंबर 7587047666 है। इसी तरह डौण्डीलोहारा के प्रभारी अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा, जिनका मोबाईल नंबर 9993840200 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी श्री धीरेन्द्र दिहारी, जिनका मोबाईल नंबर 7987256879 है। इसी तरह बालोद, गुण्डरदेही एवं डौण्डी विकासखण्ड में प्रतियोगिता का आयोजन 18 एवं 19 नवंबर 2024 को प्रस्तावित किया गया है। जिसमें बालोद विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी श्री बसंत बाघ, जिनका मोबाईल नंबर 9340008561 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी श्री केएन योगी जिनका मोबाईल नंबर 7974759199 है। गुण्डरदेही विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी श्री नवीन कुमार यादव, जिनका मोबाईल नंबर 9424123597 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी श्री टीकाराम साहू, जिनका मोबाईल नंबर 7697131935 है। डौण्डी विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी श्री जेएस भारद्वाज, जिनका मोबाईल नंबर 9691562199 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री मंजुला यदु, जिनका मोबाईल नंबर 9425290303 है।
उल्लेखनीय है कि महिला खेल प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 09 से 18 एवं 18 से 35 वर्ष में आयोजित किया जाएगा। जिसमें दोनों आयुवर्ग में 10 खेलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 100 मीटर एवं 400 मीटर का तवा फेक, खो-खो, हॉकी, सिंगल एवं डबल्स बैडमिंटन, बॉलीबॉल, 50 एवं 53 किलोग्राम आयु वर्ग में कुश्ती, बास्केटबॉल फुटबाॅल, 40 एवं 49 किलोग्राम हेतु वेटलिफ्टिंग एवं रस्साकसी सहित कुल 10 खेल शामिल है। महिला खेलकूद प्रतियोगिता में विकासखण्ड में निवासरत बालिका एवं महिला निर्धारित आयुवर्ग में भाग ले सकते हैं। आयु के संबंध में खिलाड़ियों को जन्म तिथि के संबंध में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा। विकासखण्ड स्तर से चयनित खिलाड़ियों को ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।


.jpeg)











Leave A Comment