पंजीकृत किसानों के वास्तविक रकबे की धान खरीदी सुनिश्चित करें: कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अंतर्गत पंजीकृत किसानों के वास्तविक रकबे की धान की खरीदी करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि इस कार्य में त्रुटि एवं गड़बड़ी की गुंजाईश बिल्कुल भी न रहे। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व, सहकारिता, खाद्य सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य को शासन के विशेष प्राथमिकता वाली योजना है। जिसे ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले में इस कार्य को पूरी तरह से पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री डीआर ठाकुर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य को विशेष सावधानी के साथ पूरा करते हुए धान खरीदी केंद्रों में धान की अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने बारी-बारी से विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने जल जतन योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जल जतन योजना अंतर्गत जन चैपाल एवं जन जागृति के माध्यम से आम जनता को जल संरक्षण एवं पानी के बचत के उपायों की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला चिकित्सालय में अग्निशमन यंत्र की समुचित व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में अग्निशमन यंत्र को पूरे समय क्रियाशील रखने तथा इनका समुचित रखरखाव के भी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय बालोद में मोतियाबिंद आॅपरेशन के कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा अस्पताल में मोतियाबिंद का आॅपरेशन शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने राज्य शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के शिक्षा ऋण के प्रकरणों के स्वीकृति के संबंध में जानकारी लेते हुए विद्यार्थियों को विशेष प्राथमिकता के साथ शिक्षा ऋण प्रदान करने के निर्देश दिए। जिले के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग के आयोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।


.jpeg)











Leave A Comment