आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका सम्मान समारोह आयोजित
गौरेला। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अमित सिन्हा के मार्ग दर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला के सांस्कृतिक भवन में परियोजना स्तरीय आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 13 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं 13 आंगनबाडी सहायिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें आंगनबाडी के बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया जिसमें चित्रकला, बालगीत, नृत्य, आदि प्रतियोगिता शामिल था।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी नजमा खान द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अमित सिन्हा द्वारा कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को शुभकामनाएं दी साथ ही और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।


.jpg)



.jpg)




.jpg)


Leave A Comment