100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
बालोद/कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के सबंध में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत 07 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चार चरणों में संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. संजीव ग्लेड ने बताया कि 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान में टीबी, कुष्ठ शंकाप्रद एवं उच्च जोखिम समूहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन करना, वयोवृध्द स्वास्थ्य परीक्षण व देखभाल, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में जिला चिकित्सालय के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


.jpeg)










.jpg)
Leave A Comment