ब्रेकिंग न्यूज़

सोलर पंप से बदली तिरथ राम की जिंदगी, बढ़ी आमदनी

 आसान हुई खेती किसानी*

*बारिश पर निर्भरता हुई खत्म
बिलासपुर/न बिजली के बिल की झंझट ओर न ही पावर कट की परेशानी। छत्तीसगढ़ शासन की सौर सुजला योजना पूरे प्रदेश सहित बिलासपुर जिले के किसानों के लिए भी वरदान साबित हो रही हे। इस योजना से जहां किसान भरपूर पानी अपने खेतों तक पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे ही किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेकर लिम्हा के किसान श्री तिरथ राम की आमदनी बढ़ गई है उन्हें खेती किसानी में भी आसानी हो रही है।
  बिल्हा विकासखंड के ग्राम लिम्हा के किसान श्री तिरथ राम ने बताया कि  सिंचाई सुविधा नही होने से मनवांछित उत्पादन नही ले पा रहे थे। क्रेडा द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित सिंचाई पम्प लगने के बाद हितग्राही अपने खेत पर तीन फसल चना, गेहू व मसूर ले कर खेती कर रहे है एवं किसान द्वारा बेहद खुशी से बताया गया है कि उनके खेत में अब सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है जिससे उनकी आय बढी है। उन्होने बताया की इस सोलर पम्प द्वारा पूरे दिन आसानी से सिंचाई हो जाती है तथा उन्हे कोई बिजली बिल भी नही देना पडता है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें खेती किसानी के लिए बारिश पर निर्भर नहीं होना पड़ता है।
  सोलर पम्प स्थापना से किसानों के आयों में दोगुना बढोतरी होने के साथ कृषकों द्वारा लगातार सोलर पम्प स्थापना हेतु मांग की जा रही है। क्रेडा द्वारा अब तक जिला बिलासपुर में कुल 2191 नग पम्प स्थापित किये जा चुके है जिसमें विकासखंड बिल्हा में 415, तखतपुर में 622, मस्तूरी में 833 एवं कोटा में 321 शामिल है। राज्य शासन द्वारा सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित किये जाने वाले सोलर पम्प का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। सोलर पम्प के उपयोग से राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ भूजल के संरक्षण एवं संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने मे सहायता मिल रही है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english