ब्रेकिंग न्यूज़

दक्षिण विधायक सुनील सोनी और महापौर मीनल चौबे ने विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण की दी सौगात

-महापौर मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ नगर निगम रायपुर से पहल कर सर्वशिक्षा अभियान के तहत निगम क्षेत्र में बच्चों हेतु मॉडल स्कूल बनवाने कार्य करें- दक्षिण विधायक सुनील सोनी का सुझाव 
-रायपुर नगर निगम के एक वार्ड में एक साथ 6 भिन्न स्थानों पर नए आंगनबाड़ी भवन बनाने का कार्य दक्षिण विधायक सुनील सोनी एवं पार्षद प्रमोद कुमार साहू के सतत प्रयासो के फलस्वरूप - महापौर मीनल चौबे
 रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी और रायपुर नगर पालिक निगम  महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम जोन 6 अंतर्गत शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड कमांक 63 में नंदी चौक टिकरापारा में पहुंचकर नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, जोन 6 जोन अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्री रवि सोनकर, पूर्व पार्षद श्री चंद्रपाल धनगर, मंडल अध्यक्ष श्री केदार धनगर, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा सहित महिलाओ, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य वार्ड कमांक 63 में 6 विभिन्न स्थानो पर नये आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण और विकास कार्य लगभग 75 लाख की लागत से करने सहित कुल लगभग 1 करोड़ की लागत के नये विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करते हुए शानदार सौगात नगरवासियों को दी ।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ से मंच से रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शासकीय स्कूलों को केन्द्र के सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पहल कर बच्चों के लिए मॉडल स्कूल बनाने का कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि उन्होने रायपुर नगर निगम में अपने महापौर कार्यकाल के दौरान विभिन्न स्कूलों में जाकर 3 लाख से भी अधिक स्कूली बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हें स्वच्छ रायपुर बनाने जागरूक बनाने का कार्य अभियान चलाकर किया था एवं उन्होने रायपुर नगर पालिक निगम का वित्तीय वर्ष 2007 का वार्षिक बजट रायपुर नगर निगम द्वारा संचालित  13 शालाओं के उन्नयन हेतु शिक्षा के हित में समर्पित किया था। उस समय स्कूली बच्चों की सहभागिता से रायपुर शहर को स्वच्छ बनाने नगर निगम रायपुर के माध्यम से राजधानी शहर में आमजनों के मध्य अभियान चलाया गया था। साथ ही रायपुर नगर निगम ने विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष बनवाये थे और स्कूल में बच्चों की पढाई के लिए नए कम्प्यूटर दिए थे।
दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने कहा कि यह सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है कि रायपुर शहर में जोन 6 के तहत  वार्ड 63 क्षेत्र जैसी घनी आबादी वाले वार्ड में बसी बस्तियों का कोई भी बच्चा किसी भी हालत में पढाई से वंचित ना रहे। इसी शिक्षण हितेषी सोच के कारण वार्ड नम्बर 63 में 6 भिन्न स्थानों पर नये आंगनबाड़ी केन्द्र शीघ्र बनाकर दिए जायेंगे। सभी मिलकर प्रण लें कि वार्ड में महिलाओं को जागरूक बनाया जाये कि वे बस्ती में बच्चों को शिक्षित करने आंगनबाड़ी केन्द्र में लाये और फिर स्कूल भेजकर उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनने की शक्ति प्राप्त करने के कार्य में सहायक बने।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि नगर पालिक निगम रायपुर के एक ही वार्ड में 6 स्थानों पर नई आंगनबाड़ी  बनाये जाने कार्यरम्भ होना अत्यंत प्रसन्नतादायक है और यह रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी और शहीद ब्रिगेडयर उस्मान वार्ड 63 के पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू के सतत निरंतर प्रयासो के फलस्वरूप है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मंच में रायपुर नगर पालिक निगम की ओर से शहीद ब्रिगेडयर उस्मान वार्ड 63 के क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न मदो से पर्याप्त धनराशि दिलवाने रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी को धन्यवाद दिया। 
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि वार्ड 63 के पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू द्वारा नंदी चौक टिकरापारा में भगवान शिव के वाहन नंदी महाराज की मूर्ति अपनी पार्षद निधि के मद से स्थापित करने का लिया गया संकल्प अत्यंत सराहनीय है एवं यह कार्य वार्ड पार्षद द्वारा किये जाने  पर वार्ड क्षेत्र का विकास सतत निरंतर आगे जारी रहेगा और क्षेत्र के विकास कार्यों और सभी रहवासियों को नन्दी महाराज की कृपा आशीर्वाद प्राप्त हो सकेगा ।
सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि वे इस बार निरन्तर पाँचवी बार नगर निगम रायपुर में वार्ड पार्षद वार्ड की रहवासी जनता द्वारा बनाये गए  हैँ, पर उनके रमण मन्दिर वार्ड में अब तक एक भी आंगनबाड़ी नहीं है कारण कि उनका वार्ड क्षेत्र रेल्वे क्षेत्र की बड़ी भूमि के अंतर्गत आता है। शासन की अन्य कोई भूमि उनके वार्ड क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है।
 सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने वार्ड 63 के पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू के एक साथ 6 विभिन्न स्थानों पर नई आंगनबाड़ी अपने पहले ही कार्यकाल में बनाने का कार्य प्रारंभ करवाने पर उन्हें मंच से धन्यवाद दिया एवं इस कार्य हेतु सभी महिलाओं, बच्चों और वार्डवासियों को हार्दिक बधाई दी। सभापति ने कहा कि नगर पालिक निगम रायपुर के माध्यम से भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन और सहयोग से ट्रिपल इंजन सरकार के माध्यम से रायपुर शहर नगर पालिक निगम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने हम सब मिलकर कृतसंकल्पित होकर निरन्तर कार्य करेंगे।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, नगर निगम जोन 6 अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, श्री रवि सोनकर सहित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान घटर अंतर्गत वार्ड निवासी श्रीमती मंजू यादव, श्रीमती लीना यादव, मेहरूनिशा, राजेश सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण प्रारंभ करने भवन अनुज्ञा स्वीकृति पत्र मंच से प्रदत्त किया। वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना अंतर्गत वार्ड निवासी सपना रेंगे, सुनीता, रचना साहू को योजना अंतर्गत गैस सिलेण्डर और चूल्हा मंच पर प्रदत्त किया गया। वार्ड पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू ने एकमुश्त लगभग 1 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण वार्ड 63 क्षेत्र में करने पर सभी वार्डवासियों की ओर से रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, जोन 6 अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद गुप्ता को धन्यवाद दिया। साथ ही वार्ड पार्षद ने टिकरापारा नंदी चौक क्षेत्र में सडक पर लगने वाले सब्जी बाजार का शीघ्र व्यवस्थापन करने का मंच से अनुरोध रायपुर दक्षिण विधायक, महापौर, सभापति, जोन 6 जोन अध्यक्ष से किया। कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू एवं अंत में आभार प्रदर्शन जोन 6 कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव ने किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english