ग्राम बहेराभांठा में किया गया कृषक खेत पाठशाला का शुभारंभ
बालोद।, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के डौण्डीलोहारा के ग्राम बहेराभांठा में कृषक खेत पाठशाला का शुभारंभ किया गया। कृषक खेत पाठशाला का उद्देश्य कृषकों को सीधे फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा की उन्नत विधियों तकनीक का कौशल प्रशिक्षण एवं अभ्यास के माध्यम से अवगत कराना है। जिससे कृषक फसल उत्पादन एवं सुरक्षा की उन्नत तकनीक अपना सके। उप संचालक कृषि श्री जी.एस. धुर्वे ने बताया कि पाठशाला में चना फसल की उन्नत व तकनीकी खेती सिखाने हेतु फ्रन्टलाईन डेमोस्ट्रेशन लगाकर फसल की क्रांतिक अवस्थाओं में 06 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि के जल स्तर बहुत नीचे जाने के कारण ग्रीष्मकालीन धान के बदले कम पानी लगने वाले फसलों जैसे चना, गेहूँ, तिवड़ा, सरसों, मूंग, उड़द आदि फसल लगाने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान फील्ड में चना फसल में बीजोपचार का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। जिसमें चना बीज को ट्राईकोडर्मा एवं नैनो डी.ए.पी. से बीजोपचार किया गया। साथ ही फील्ड में सीड कम फर्टिलाईजर ड्रील मशीन से बीज बुआई करके कृषकों को प्रत्यक्ष प्रदर्शनी भी दिखाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, सहायक संचालक कृषि श्री सूर्यनारायण ताम्रकार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी के अलावा ग्राम पंचायत बहेराभाठा के सरपंच, उप सरपंच एवं कृषकगण उपस्थित थे।


.jpeg)










.jpg)
Leave A Comment