प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला खुशियों का आशियाना
कच्चे घर की मुश्किलों से मिली निजात
हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार
बिलासपुर/ प्रधानमंत्री आवास योजना से जरूरतमंद परिवारों को स्वयं का पक्का आशियाना मिल रहा है। योजना के तहत पक्का घर मिलने से लोगों को कच्चे घर की मुश्किलों से निजात मिल रही है। हितग्राहियों ने पक्का घर देने के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
धुरीपारा मंगला की रहने वाली श्रीमती चम्पा रजक का स्वयं का पक्के घर का सपना अब पूरा हो गया है, सरकार से मिली मदद से उनका पक्का घर बनाकर तैयार है। श्रीमती चम्पा ने बताया कि पहले कच्चे घर में बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती थी ,लेकिन अब पक्का घर बन जाने से इन सब मुश्किलों से छुटकारा मिल गया है। चम्पा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की इस योजना से हम जैसे गरीब परिवारों का पक्के घर का सपना पूरा हो पा रहा है। धुरीपारा की ही रहने वाली श्रीमती महेत्रीन बाई श्रीवास और श्रीमती मंजरी श्रीवास ने बताया कि पहले उनकी एक छोटी सी झोपडी थी जिसमें वे अपने परिवार के साथ रहते थे ,कच्चा घर होने से कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं, लेकिन अब पक्का घर बन जाने से उन्हें काफी राहत है, पक्का घर बनने से उन्हें घर की साफ सफाई के लिए ज्यादा समय नहीं देना पड़ता और वे अपने समय का उपयोग दूसरे कामों में कर पाती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार की इस योजना से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है।
उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत शहर में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्का घर दिया जा रहा है।









.jpg)
Leave A Comment