गुण्डरदेही के सिर्राभाठा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन 19 दिसम्बर तक
बालोद। जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिर्राभाठा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु 19 दिसम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डदेही नेे बताया कि इच्छुक ग्राम पंचायत, महिला स्वसहायता समूह, प्राथमिक कृषि शाख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, वन सुरक्षा समितियां एवं राज्य शासन द्वारा विर्निदिष्ट उपक्रम 19 दिसम्बर 2024 को शाम 05.30 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डदेही में आवश्यक दस्तावेज सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूह होने की स्थिति में आवेदन तारीख के कम से कम 06 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत होने तथा सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।


.jpeg)










.jpg)
Leave A Comment