दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों एवं प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने दिव्यांगजनों को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर दी शुभकामनाएं
बालोद/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज समाज कल्याण विभाग बालोद द्वारा जिले के दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों एवं प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज झलमला स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होकर दिव्यांगजनों को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान ग्राम कचांदुर के दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागत गीत का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले के दिव्यांग कलाकारों, खिलाड़ियों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित करने का यह अनूठा कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता को अपनी कमजोरी न समझे, अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहें, कठिन परिश्रम और मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने उपस्थित दिव्यांग कलाकारों और खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने अपने जीवन के संघर्ष और उपलब्धियों को भी साझा किया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अजय गेडाम सहित अन्य कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में जिले के दिव्यांगजन उपस्थित थे।


.jpeg)










.jpg)
Leave A Comment