डिवाइडर से टकराने के बाद कार को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन घायल
-शहर से लगे ग्राम बरगा चौक के पास हुआ हादसा
राजनांदगांव । नेशनल हाइवे में शहर से लगे ग्राम बरगा चौक के पास तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने के बाद मिर्च से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। ठाेकर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़े गए। घटना सुबह की है। एक ही परिवार के ग्राम बरगा निवासी चंदन मंडावी (34 वर्ष) और हेमंत मंडावी (40 वर्ष) कार से राजनांदगांव से बरगा जा रहे थे। तभी बरगा चौक के पास तेज रफ्तार उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए चल रही थी। जिसे देख औरंगाबाद से मिर्च लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। पर ब्रेक नहीं लगने के कारण सीधे कार से टकरा गई। कार को ठोकर मारन के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद हाइवे में जाम लग रहा है। ट्रक सड़क के बीच में ही पलटा था। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कार सवार चंदन व हेमंत बाल बाल बच गए। दोनों को चोंट लगी है। इधर ट्रक चालक विनोद यादव को भी गंभीर चोंट लगी है।
Leave A Comment