इंदिरा गांधी कृषि विवि की जय हरितिमा महिला समिति ने मनाया रंगारंग सावन उत्सव

-विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया
-सावन क्वीन का खिताब श्रीमती ज्योति वर्मा को दिया गया
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की जय हरितिमा महिला समिति द्वारा आज शनिवार को रंगारंग सावन उत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
सावन के महीने से महिलाओं का अटूट रिश्ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल को ग्रीन थीम पर सजाया गया था। इस आयोजन में विविध प्रकार के गेम्स, अंताक्षरी प्रतियोगिता, हरित श्रृंगार प्रतियोगिता, हाउजी इत्यादि में समिति की महिला सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। रैंप वॉक व सावन के गीतों का आनंद भी लिया । उत्सव में सभी महिलाएं हरी साड़ी पहनकर एवं हरित श्रृंगार करके पहुंची।
सावन क्वीन का खिताब श्रीमती ज्योति वर्मा को दिया गया। रनर अप डा. सोनाली देवले को घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु विभिन्न राउंड जैसे रैंप वाक, प्रश्न उत्तर गये थे। अनेक लज़ीज व्यंजनों का लुत्फ़ भी लिया गया। अन्य प्रतियोगिताओं में भी आकर्षक पुरुस्कार रखे गये थे। यह सफल कार्यकम जय हरितिमा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता चंदेल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन से संभव हो सका। मंच संचालन कार्य कारिणी समिति की उपाध्यक्ष डॉ. संध्या गौर , गेम्स का संचालन सचिव श्रीमती निशा वर्मा तथा क्रीड़ा सचिव श्रीमती हेम शशि साहू द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति की कोषाध्यक्ष डॉ. नीता खरे द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
Leave A Comment