बुजुर्गों में भी छाया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का खुमार
- 59 वर्षीय तिरवेणी बाई गोड़ ने जोन स्तरीय फुगड़ी खेल में प्रथम स्थान किया प्राप्त
राजनांदगांव। जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का खुमार छाया हुआ है। बच्चे, युवा, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बुजुर्गों ने भी कहा कि हम किसी से कम नहीं हैं। इसकी एक बानगी जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023 में ग्राम रेंगाकठेरा जोन में देखने को मिली। जहां ग्राम सिंगपुर निवासी 59 वर्षीय तिरवेणी बाई गोड़ ने फुगड़ी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में अपना स्थान सुनिश्चित किया। उल्लेखनीय है कि बुजुर्ग तिरवेणी बाई गोड़ ने विगत वर्ष भी जिला स्तर पर छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई किया था।
Leave A Comment