कलेक्टर ने झोडि़याबाड़म से निर्माणाधीन स्टाप डैम, बारसूर के जिप लाइन एवं काटेज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
-निर्धारित मियाद में पूर्ण हो निर्माण कार्य कलेक्टर ने कार्य एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश
दंतेवाड़ा । कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने बुधवार को कारली में निर्माणाधीन स्वागत द्वार का निरीक्षण किया। इस निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक माह के भीतर कार्य को पूर्ण करने को कहा और साथ ही संबंधित कांट्रेक्टर को नोटिस जारी करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर द्वारा भूमगादी जैविक कृषक उत्पादक कंपनी मर्यादित झोडियाबाड़म रीपा इकाई में संचालित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उसना प्लांट (पैराबॉयलिंग मशीन) का अवलोकन किया और ग्राम पंचायत कार्य एजेंसी को निर्देशित किया कि इस प्लांट को शीघ्र पूर्ण कर संचालित किया जाए। इसके पश्चात कलेक्टर ने वहीं स्थित राइस मिल,बीजों की ग्रेडिंग एवं विभिन्न प्रकार के चावलों का प्रसंस्करण, लाल पोहा, सफेद पोहा तथा ब्राउन पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण किया।
झोडि़याबाड़म नदी पर निर्माणाधीन स्टाफ डैम, ग्रामीण आवास, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का कलेक्टर श्री कुणाल द्वारा निरीक्षण
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा बुधवार को झोडि़याबाड़म नदी पर निर्माणाधीन स्टाफ डैम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डैम की वर्तमान प्रगति, गुणवत्ता तथा समय-सीमा के भीतर निर्माण पूर्ण करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री कुणाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाएं। इसके पश्चात उन्होने ने ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों द्वारा बनाए जा रहे आवासों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर यह जानकारी ली कि उन्हें योजना की पहली और दूसरी किश्त प्राप्त हुई है या नहीं, और शेष किस्तों की स्थिति क्या है। उन्होंने हितग्राहियों को बताया कि समय पर कार्य पूर्ण होने पर ही शेष राशि जारी की जायेगी। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान उन्होंने नल-जल योजना के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली और ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें नियमित रूप से पेयजल मिल रहा है या नहीं। यहां ग्रामीणों द्वारा पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर कलेक्टर ने अधिकारियों की टीम को यहां सुधार हेतु भेजने की बात कही। इसके साथ ही राशन वितरण व्यवस्था के बारे में भी ग्रामीणों से फीडबैक लिया और सुनिश्चित किया कि सभी पात्र परिवारों को समय पर शत-प्रतिशत राशन प्रदाय करने को कहा। झोडियाबाड़म ग्राम पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने वहाँ उपस्थित बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें दुलार किया तथा उनसे रंगों, अंकों और पालतू जानवरों की पहचान से संबंधित सवाल पूछे। बच्चों की उत्साही भागीदारी से कलेक्टर प्रसन्न हुए और उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध खिलौनों की संख्या, मेन्यू चार्ट की जानकारी तथा पंजीकृत बच्चों की संख्या की समीक्षा की। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पोषण ट्रैकर, ग्रोथ चार्ट, और बच्चों के वजन मापने की मशीन की कार्यप्रणाली की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वयं कुछ बच्चों का वजन माप कर उनके पोषण स्तर का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि सभी बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग, समय पर टीकाकरण, और पोषण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बिंजाम और समलूर के प्राथमिक एवं आश्रम शालाओं का भी लिया गया जायजा
अपने निरीक्षण एवं बिंजाम और समलूर के प्राथमिक एवं आश्रम का भी जायजा लिया। यहां सरपंच द्वारा जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्र के मरम्मत संबंधी मांग पर कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने को कहा। तत्पश्चात कलेक्टर ने बड़े सुरोखी स्थित मिलेट प्रसंस्करण केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मिलेट प्रसंस्करण केन्द्र में अभी तक आवश्यक निर्माण कार्य जैसे विद्युत व्यवस्था रोड निर्माण कार्य न होने पर बीज निगम के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई और केन्द्र को शीघ्र ही कार्यशील करने हेतु अधिकारियों को कहा। इस क्रम में कलेक्टर ने ग्राम बड़े तुमनार स्थित अटल डिजिटल केन्द्र तथा गुमलनार के नवीन बालक आश्रम तथा प्राथमिक शाला को भी देखा। यहा कलेक्टर ने डिजिटल केन्द्र में ग्रामीणों को दी जा रही बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी लेते हुए यहां केन्द्र के रेनोवेशन किए जाने पर बल दिया। इसी प्रकार गुमलनार स्थित प्राथमिक एवं बालक आश्रम के निरीक्षण के दौरान भवन की मरम्मत करने के लिए भी आरईएस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। अपने इस दौरे के दौरान कलेक्टर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनसे उनकी समस्याओं और मांगों जैसे 3 महीने के एकमुश्त राशन प्रदाय रोड एवं आंगनबाड़ी में महिलाओं एवं बच्चों को दिए जाने वाले रेडी-टू-ईट के वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, सड़क एवं रोड के दुरुस्तीकरण के संबंध में भी ग्रामीणों से फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने इन पंचायत क्षेत्रों में हितग्राहियों से प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना बन रहे आवासों को शीघ्र पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनसे योजना के तहत दिए जाने वाले प्रथम एवं द्वितीय किस्तों के संबंध में भी खुलकर जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने बारसूर में ही बारसूर जलाशय के समीप बनाये जा रहे जिप लाइन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस ऐतिहासिक तालाब के पर बनाये जा रहे जिप लाइन निर्माण से पर्यटक टावर के माध्यम से इस जलाशय के विहंगम दृश्य का आनंद ले सकेगें। यहां कलेक्टर ने आवश्यक निर्माण कार्य को इस महिने के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा सहित संबंधित लोक निर्माण एवं आरईएस तथा जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Comment