प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित
दंतेवाड़ा । शासन के निर्देशानुसार, कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के निर्देशन में जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 एवं 24 तारीख को विशेष मातृ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 24 जून 2025 को जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।
इस अभियान के माध्यम से गर्भावस्था की दूसरी एवं तीसरी तिमाही में महिलाओं को प्रसवपूर्व देखभाल सेवाओं का संपूर्ण पैकेज उपलब्ध कराया जाता है, जिससे समय रहते गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं की पहचान कर उचित उपचार दिया जा सके। शिविर के दौरान प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा हीमोग्लोबिन की जाँच, सीबीसी, ब्लड शुगर, सिकलीन, मलेरिया, मूत्र परीक्षण, एल्ब्युमिन, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, बीपी, इसके अतिरिक्त, गर्भवती महिलाओं को टी.डी. स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इसके अलावा टीकाकरण, सोनोग्राफी, आवश्यक औषधियां, तथा परिवार नियोजन परामर्श और पोषण संबंधित सुझाव भी प्रदान किए गए। शिविर में उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें उचित एवं समस्त आवश्यक जांच, सोनोग्राफी एवं उपचार दिया जा रहा है।आवश्यक होने पर सुरक्षित संस्थागत प्रसव हेतु उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया जाता है।
Leave A Comment