ब्रेकिंग न्यूज़

छोटे तुमनार एवं छिंदनार राहत शिविर भवन का कलेक्टर ने किया अवलोकन

-ग्रामीण जन प्रतिनिधियों से भवनों के समुचित देखरेख और स्थानीय आवश्यकता अनुरूप जनकल्याणकारी बनाने के संबंध में दिए निर्देश
 दंतेवाड़ा । कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा विकासखण्ड गीदम अन्तर्गत बारसूर नगर पंचायत अन्तर्गत पर्यटन संबंधी निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। इस क्रम में कलेक्टर ने छोटे तुमनार एवं छिंदनार स्थित राहत शिविर भवन का अवलोकन करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से भवनों के समुचित देखरेख तथा उसे सामुदायिक हितों के अनुरूप उपयोगी बनाने को कहा। ग्रामीणों द्वारा इन भवनों में  शाला संचालित किए जाने के संबंध में कलेक्टर ने इसके प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया।  विद्युत संबंधित समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर कलेक्टर ने त्वरित समाधान की भी बात कही। इन भवनों में कही कही निर्माण संबंधित खामियां पर भी कलेक्टर ने ना खुशी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को इन्हें दूर करने को कहा। इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं सीईओ ने छिंदनार स्थित राहत शिविर भवन परिसर में क्रमशः नारियल और आम के पौधों का रोपण किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम छिंदनार के पंचायत भवन और आयुर्वेदिक औषधालय का भी निरीक्षण करते हुए यहां उन्होंने चिकित्सक से आयुर्वेदिक दवाइयों की उपलब्धता, उपचार प्रक्रिया की जानकारी चाही और यहां दवाइयों हेतु स्टाक रूम निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात कलेक्टर ने मुचनार स्थित होम स्टे का मुआयना करते हुए यहां पर्यटकों के दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में जाना। होम स्टे संचालक शुभम कुड़सामी ने उन्हें बताया कि इस वर्ष अब तक 180 पर्यटक यहां होम स्टे की सुविधा ले चुके है मौके पर कलेक्टर ने उन्हें होम स्टे सुविधा को और भी बेहतर बनाने तथा जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने की बात कही। कलेक्टर ने इस दौरान जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मुचनार घाट का अवलोकन करते हुए यहां बन रहे भोजनालय भवन निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा करने  के लिए कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने यहां पर्यटक काटेज निर्माण कार्य को देखकर उसकी धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताया। इसके अलावा कलेक्टर ने जिले के सीमा पर स्थित प्रसिद्ध जलप्रपात हांदावाड़ा पहुंच मार्ग का भी निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग को इसे समय सीमा में पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने मुख्यालय के कारली स्थित डिजिटल प्लेन्ट्रोरियम में स्लैब कलवर्ट निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए इसके प्राथमिक कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देष दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा सहित संबंधित लोक निर्माण एवं आरईएस तथा जनपद के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english