बस्तर संभाग के 3 जिलों की समीक्षा बैठक दंतेवाड़ा में आयोजित
दंतेवाड़ा । संयुक्त संचालक बस्तर संभाग डॉ के. के. नाग की अध्यक्षता में संभाग के 3 जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा की संयुक्त रूप से दंतेवाड़ा के जिला पंचायत सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला नोडल अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखंड प्रबंधक सम्मिलित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम का क्रियान्वयन एवं कार्यायोजना बनाकर कार्य करना, विभागीय योजनाओं को जनमानस तक पहुंचना, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, पहुँचविहीन ग्रामो जो बारिस से कटाव हो जाता है। ऐसे गांव का चयन कर दवाई की व्यवस्था करना एवं अन्य पर चर्चा किया गया।
Leave A Comment