स्वरोजगार की मिसाल बनी ग्राम भोरिंग की पुष्पा साहू
-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से मिली नई उड़ान
-स्टोन कटिंग एवं पॉलिशिंग उद्योग में पारंगत एवं सफल उद्यमी बनी
महासमुंद / महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग की निवासी श्रीमती पुष्पा साहू ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है। महज 10वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने वाली पुष्पा साहू ने शासकीय योजना का लाभ उठाकर न केवल अपना उद्योग स्थापित किया, बल्कि आज अपने परिवार के लिए आर्थिक स्थिरता भी सुनिश्चित कर रही हैं। चुनौती और कठिन परिस्थितियों में काम करने की जज्बा ने स्टोन कटिंग एवं पॉलिशिंग उद्योग में काम करते हुए पारंगत एवं सफल उद्यमी बनकर अन्य लोगों को प्रेरणा दी है।
श्रीमती पुष्पा साहू ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया और तत्पश्चात खादी ग्रामोद्योग विभाग, जिला पंचायत महासमुंद के माध्यम से 35 प्रतिशत अनुदान के साथ ऋण के लिए आवेदन किया। विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात कारपोरेशन बैंक, महासमुंद द्वारा उनके उद्योग हेतु कुल 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से प्रथम चरण में 7 लाख रुपए की किस्त मशीन क्रय के लिए प्रदान की गई। उद्योग की प्रगति के अनुसार शेष राशि भी चरणबद्ध तरीके से जारी की गई।
श्रीमती पुष्पा साहू ने वर्ष 2017 में ज्योति स्टोन कटिंग एवं पॉलिशिंग उद्योग की स्थापना की। नियमित बैंक किश्तों का भुगतान करते हुए वे अब प्रति माह 18 हजार रुपए की किश्त जमा कर रही हैं और लगभग 35 हजार रुपए मासिक आय अर्जित कर रही हैं। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है और उनका जीवन सुखद एवं आत्मनिर्भर हो गया है। पुष्पा साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने मेरी ज़िंदगी की दिशा बदल दी। आज मैं खुद का व्यवसाय चला रही हूं और अपने परिवार को अच्छे से चला पा रही हूं। इसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार का दिल से आभार व्यक्त करती हूं। इसी तरह इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन से ग्रामीण अंचलों की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
Leave A Comment